Move to Jagran APP

Volkswagen Taigun GT Line और GT Plus Sport हुई लॉन्‍च, जानें कैसी हैं खूबियां और कीमत

दुनिया की प्रमुख कार निर्माताओं में शामिल फॉक्‍सवैगन की ओर से भारतीय बाजार में कई दमदार एसयूवी और सेडान कारों को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से Taigun GT Line और GT Plus Sport को लॉन्‍च कर दिया गया है। इन एसयूवी में किस तरह की खूबियों को दिया गया है और इनकी क्‍या कीमत तय की गई है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Published: Mon, 22 Apr 2024 03:29 PM (IST)Updated: Mon, 22 Apr 2024 03:29 PM (IST)
Volkswagen Taigun GT Line और GT Plus Sport को भारत में लॉन्‍च कर दिया गया है।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दमदार कारों और फीचर्स के लिए पहचान रखने वाली Volkswagen ने भारतीय बाजार में दो बेहतरीन एसयूवी को लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी की ओर से Volkswagen Taigun GT Line और GT Plus Sport को लॉन्‍च किया गया है। हम इस खबर में इनकी खूबियों और कीमत की जानकारी दे रहे हैं।

loksabha election banner

लॉन्‍च हुई Volkswagen Taigun GT Line और GT Plus Sport

फॉक्‍सवैगन की ओर से भारतीय बाजार में Volkswagen Taigun GT Line और GT Plus Sport को लॉन्‍च कर दिया गया है। सामान्‍य वर्जन के मुकाबले इनमें कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स और इंजन को दिया है।

कैसी हैं खूबियां

Volkswagen Taigun GT Line में कंपनी की ओर से स्‍पोर्टी ब्‍लैक थीम को दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 17 इंच के अलॉय व्‍हील्‍स, डार्क एलईडी हेेडलैंप,डीआरएल, 25.65 सेमी टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, छह एयरबैग को दिया गया है। वहीं GT Plus Sport स्मोक्ड हेडलैंप, कार्बन स्टील ग्रे रूफ, ग्रिल, फेंडर और रियर प्रोफाइल पर रेड जीटी ब्रांडिंग, डार्क क्रोम डोर हैंडल और फ्रंट एक्सल पर रेड ब्रेक कैलिपर्स दिए गए हैं। ये ग्रिल, डिफ्यूजर, ट्रैपेजॉइडल विंग, नए 17 इंच के अलॉय व्हील और फेंडर बैज जैसे कई एलीमेंट को ब्लैक-आउट फिनिश के साथ दिया जा रहा है।

कितना दमदार इंजन

फॉक्‍सवैगन ताइगुन जीटी प्लस स्पोर्ट में 1.5 लीटर टीएसआई ईवो इंजन दिया गया है। जिसके साथ छह स्‍पीड मैनुअल और सात स्‍पीड डीएसजी ट्रांसमिशन का विकल्‍प मिलता है। ताइगुन टीजी लाइन में कंपनी ने एक लीटर का टर्बोचार्ज टीएसआई इंजन दिया है। इसके साथ छह स्‍पीड मैनुअल और छह स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्‍प दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Toyota Fortuner का नया Leader Edition हुआ लॉन्‍च, कैसी हैं खूबियां, जानें डिटेल

कितनी है कीमत

कंपनी की ओर से ताइगुन जीटी लाइन के मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 14.08 लाख रुपये है। इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट को 15.63 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं ताइगुन के जीटी प्‍लस स्‍पोर्ट वेरिएंट की शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत 18.54 लाख रुपये है। इसके डीएसजी टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 19.74 लाख रुपये तय की गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.