Move to Jagran APP

Lexus ने लॉन्‍च की नई NX 350h Overtrail लग्‍जरी SUV, जानें कैसे हैं फीचर्स और कीमत

लग्‍जरी कार और एसयूवी बनाने वाली कंपनी Lexus की ओर से भारतीय बाजार में नई SUV NX 350h Overtrail को लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से नई अर्बन एसयूवी में किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। कितना दमदार इंजन NX 350h Overtrail एसयूवी में मिलता है। इसकी क्‍या कीमत रखी गई है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Published: Thu, 04 Apr 2024 05:00 PM (IST)Updated: Thu, 04 Apr 2024 05:00 PM (IST)
Lexus की ओर से भारतीय बाजार में नई लग्‍जरी SUV NX 350h Overtrail को लॉन्‍च किया गया है।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में कम कीमत वाली कारों और एसयूवी के साथ ही महंगी और ज्‍यादा फीचर्स वाली लग्‍जरी SUV को भी काफी पसंद किया जाता है। Lexus की ओर से नई Urban SUV NX 350h Overtrail को लॉन्‍च कर दिया गया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से इस एसयूवी में किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। साथ ही इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है।

loksabha election banner

Lexus ने लॉन्‍च की NX 350h Overtrail SUV

लेक्‍सस इंडिया ने भारतीय बाजार में नई अर्बन एसयूवी NX 350h Overtrail को लॉन्‍च कर दिया है। इस नई लग्‍जरी एसयूवी में कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स और तकनीक को दिया गया है। कंपनी ने इस एसयूवी को खासतौर पर लाइफस्‍टाइल और ड्राइविंग अनुभव को ध्‍यान में रखते हुए बनाया है। भारतीय ग्राहकों को इस एसयूवी से दमदार प्रदर्शन के साथ ही कम्‍फर्ट भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें- Mahindra ने दिखाई XUV 3XO की पहली झलक, जानें नई एसयूवी में मिलेंगी क्‍या खूबियां

कैसे हैं फीचर्स

लेक्‍सस की नई एसयूवी NX 350h Overtrail के बाहरी डिज़ाइन को टोन्ड लुक देने के लिए काले रंग का उपयोग किया गया है। इसमें ब्राइट ब्लैक स्पिंडल ग्रिल, ब्लैक डोर मिरर, ब्लैक डोर फ्रेम और ब्लैक डोर बेल्ट मोल्डिंग के साथ-साथ ब्लैक रूफ रेल्स और ब्लैक आउटसाइड डोर हैंडल को शामिल किया गया है। एसयूवी में स्‍पेशल हायर प्रोफाइल टायर के साथ मैट ब्‍लैक व्‍हील्‍स को दिया गया है। वहीं इसके इंटीरियर में भी लग्‍जरी का खासतौर पर ध्‍यान रखा गया है। इंजन स्‍टार्ट/स्‍टॉप, रिमोट एसी, रिमोट पावर विंडो, पैनोरमिक यूवी और आईआर कट रूफ, ड्यूल टोन इंटीरियर, स्‍टेयरिंग माउंटिड कंट्रोल, डिजिटल इंंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, मेमोरी सीट्स जैसे कई फीचर्स को दिया गया है।

कितना दमदार इंजन

नई लेक्सस एनएक्स 350एच ओवरट्रेल में बड़ी क्षमता वाले हाइब्रिड सिस्टम को दिया गया है। इसमें 2.5 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड इन-लाइन 4-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 179 किलोवाट का संयुक्त पावर आउटपुट पैदा करता है। इसके साथ ही इसमें बेहतर एवरेज के लिए लिथियम-आयन बैटरी और रिवाइज्‍ड ड्राइव फोर्स के साथ हाइब्रिड सिस्टम को जोड़ती है।

कितनी है सुरक्षित

लेक्‍सस की ओर से नई एसयूवी में सेफ्टी का भी खास ध्‍यान रखा गया है। इसमें ई-कॉल, स्‍टोलन व्‍हीकल ट्रैकिंग, रिमोट इमोबिलाइजेशन, ड्राइवर अलर्ट, फाइंड माई कार, सर्विस हिस्‍ट्री, सर्विस रिमाइंडर, रोड साइड असिस्‍टेंस, प्रो केयर, ई-लैच तकनीक, डायनेमिक रडार क्रूज कंट्रोल, लेन ट्रेसिंग असिस्‍टेंस, लेन डिर्पाचर अलर्ट, प्री-कॉलिजन सिस्‍टम, एसआरएस एयरबैग, सेफ एग्जिट असिस्‍ट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

कितनी है कीमत

कंपनी की ओर से नई एसयूूवी NX 350h Overtrail की एक्‍स शोरूम कीमत 71.17 लाख रुपये रखी गई है।

यह भी पढ़ें- Kia Carens 2024 का नया वेरिएंट हुआ लॉन्‍च, मिले कई बेहतरीन फीचर्स, जानें नई कीमत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.