Move to Jagran APP

Hyundai Grand i10 Nios का नया Corporate Variant लॉन्‍च, जानें खूबियां और कीमत

साउथ कोरियाई कार निर्माता Hyundai Motors की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन Cars And SUVs को ऑफर किया जाता है। Hyundai Motor India की ओर से हाल में ही हैचबैक कार के तौर पर ऑफर की जाने वाली Grand i10 Nios का नया Corporate Variant लॉन्‍च किया गया है। इसे किस कीमत पर और किन खूबियों के साथ लाया गया है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Published: Thu, 11 Apr 2024 02:00 PM (IST)Updated: Thu, 11 Apr 2024 02:00 PM (IST)
Hyundai की ओर से Grand i10 Nios का Corporate Variant लॉन्‍च किया गया है।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में कई बेहतरीन कारों और एसयूवी की बिक्री करने वाली साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Hyundai Motors ने हैचबैक कार Grand i10 Nios का नया Corporate Variant लॉन्‍च कर दिया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि इस नए वेरिएंट में कंपनी की ओर से क्‍या खूबियां दी गई हैं। साथ ही इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है।

loksabha election banner

Hyundai Grand i10 Nios का Corporate Variant लॉन्‍च

हुंडई मोटर इंडिया की ओर से भारतीय बाजार में ऑफर की जाने वाली हैचबैक कार आई-10 का नया कॉर्पोरेट वेरिएंट लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इसमें कई बेहतरीन खूबियों को भी दिया गया है। इस वेरिएंट के जरिए कंपनी युवाओं को लुभाने की तैयारी कर रही है।

कैसे हैं फीचर्स

हुंडई ने ग्रैंड आई-10 नियोस के कॉर्पोरेट वेरिएंट में 17.14 सेमी टचस्‍क्रीन दिया है। इसके साथ गाड़ी में ड्यूल टोन स्‍टाइल के 15 इंच व्‍हील्‍स, छह एयरबैग, 30 से ज्‍यादा सेफ्टी फीचर, ड्यूल टोन ग्रे इंटीरियर, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्‍टमेंट, फुटवेल लाइट, फ्रंट रूम लैंप, स्‍टेयरिंग व्‍हील माउंटिड कंट्रोल, रियर एसी वेंट, पैसेंजर वेनिटी मिरर, टीपीएमएस, एबीएस, ईबीडी, एलईडी डीआरएल, टेलगेट पर कॉर्पोरेट बैजिंग को दिया गया है। इस कार में कुल सात मोनोटोन रंगों का विकल्‍प दिया गया है। जिसमें अमेजन ग्रे को नए रंग के तौर पर शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें Atlas White, Typhoon Silver, Titan Grey, Teal Blue, Fiery Red, Spark Green जैसे रंग मिलेंगे।

यह भी पढ़ें- नए नाम से भारत आ सकती है Ford Endeavor, जानें क्‍या होंगी खूबियां

कितना दमदार इंजन

हुंडई ने आई-10 नियोस में 1.2 लीटर Kappa पेट्रोल इंजन दिया है। जिसके साथ पांच स्‍पीड मैनुअल और स्‍मार्ट ऑटो एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्‍प दिया गया है।

कितनी है कीमत

हुंडई ने ग्रैंड आई-10 नियोस के कॉर्पोरेट एडिशन को 6.93 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया है। वहीं इसके एएमटी वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत को 7.58 लाख रुपये रखा गया है।

यह भी पढ़ें- Jeep Compass का Night Eagle Edition हुआ लॉन्‍च, जानें कैसी हैं खूबियां और कीमत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.